दबंग ने युवक को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

WhatsApp Channel Join Now
दबंग ने युवक को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल


भागलपुर, 10 सितंबर (हि.स.)। जिले के सनोखर थाना क्षेत्र के सिलहन खजुरिया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां गांव के ही एक दबंग व्यक्ति ने एक युवक को खंभे से बांधकर बुरी तरह पीटा। इस अमानवीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, सिलहन गांव निवासी स्वर्गीय राजेन्द्र साह के पुत्र निशिकांत साह से किसी बात को लेकर विवाद होने के बाद खजुरिया गांव निवासी मटरू यादव के दबंग पुत्र निक्कू यादव ने अपनी ताकत का दुरुपयोग करते हुए उसे घसीटते हुए अपने घर खजुरिया ले गया। इसके बाद उसे खंभे में रस्सी से बांध दिया। युवक को बेरहमी से पीटने लगा।

घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस भी हरकत में आ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि निक्कू यादव गांव में अक्सर शराब पीकर आते हैं और इसी प्रकार की हरकतें करता रहता है। वह कई बार जेल भी जा चुके हैं। लोग उसके खिलाफ डर से बोलना नहीं चाहता है।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story