थाना परिसर में ईद एवं रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक

थाना परिसर में ईद एवं रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक
WhatsApp Channel Join Now
थाना परिसर में ईद एवं रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक




भागलपुर, 07 अप्रैल (हि.स.)। जिले के सुलतानगंज थाना परिसर में रविवार को ईद एवं रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष प्रिय रंजन की अध्यक्षता में रविवार को हुई। बैठक में डीएसपी चन्द्र भूषण, नगर सभापति राज कुमार गुड्डू, पंचायती राज पदाधिकारी नीलिमा कुमारी मौजूद रहे।

बैठक में समाजिक, राजनीतिक संगठन एवं मुस्लिम समुदाय के बीच मुख्य अतिथि एंव थानाध्यक्ष के द्वारा शांति एंव सोहार्द वातावरण में ईद एंव रामनवमी पर्व मनाने की अपील की गयी। इस दौरान डीएसपी चन्द्र भूषण ने बताया कि ईद एवं रामनवमी पर्व आपस में भाईचारा के साथ शांति पूर्ण तरीके से मनाएं। इस दौरान राजनीतिक संगठन, समाजिक संगठन के लोग एवं वार्ड सदस्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story