तेरहवें छात्र दरबार में 308 छात्रों को कुलपति ने दी डिग्री

WhatsApp Channel Join Now
तेरहवें छात्र दरबार में 308 छात्रों को कुलपति ने दी डिग्री


भागलपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। तेरहवें छात्र दरबार का आयोजन शनिवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के सीनेट हॉल में कुलपति प्रो. जवाहर लाल की अध्यक्षता में किया गया। कुलपति ने 308 छात्रों को डिग्री सर्टिफिकेट दिए। इस बार छात्र दरबार में कुल 385 मामले आए। जिसमें छात्रों के डिग्री सर्टिफिकेट के 308, पीजी रिजल्ट से जुड़े 23 मामले, यूजी पेंडिंग के 39 और उत्तरपुस्तिका के 15 मामले शामिल हैं।

कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने सीनेट हॉल में मौजूद छात्र-छात्राओं के बीच बारी-बारी से डिग्री वितरित किए। कुलपति प्रो. लाल ने कहा की छात्र दरबार के आयोजन से छात्रों की समस्याएं आसानी से दूर हो रही है। छात्र दरबार में आने वाले सभी मामलों को प्राथमिकता के आधार पर एक निश्चित टाइम फ्रेम में निपटाया जा रहा है। इस पहल से छात्रों की जटिल से जटिल समस्याएं दूर हो रही हैं। छात्र दरबार का आयोजन छात्र हित में आगे भी निरंतर रूप से जारी रहेगा। मालूम हो की कुलपति के निर्देश पर प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में छात्र दरबार का आयोजन किया जाता है।

कोई भी छात्र प्रत्येक सप्ताह के सोमवार से बुधवार के बीच में छात्र सेवा केंद्र में वांछित कागजातों के साथ आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के उपरांत छात्रों को पावती रसीद भी दी जाती है। उस रसीद के साथ छात्र शनिवार को छात्र दरबार में आकर डिग्री प्राप्त करते हैं। वीसी ने परीक्षा नियंत्रक को निर्देश दिया की छात्र दरबार के आवेदन पर लगने वाले मोहर में छात्र दरबार के आयोजन का क्रम संख्या भी उल्लेखित करें। इससे आवेदन स्पष्ट रहेगा।

इस मौके पर विश्वविद्यालय के लोकपाल डा योगेंद्र, डीएसडब्ल्यू डा बिजेंद्र कुमार, कॉलेज इंस्पेक्टर डा संजय कुमार झा, परीक्षा नियंत्रक डा आनंद कुमार झा, पीआरओ डा दीपक कुमार दिनकर सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। छात्र दरबार का संचालन परीक्षा नियंत्रक कर रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story