तेज हवा से टूटी पीपल की टहनी, तीन जख्मी

WhatsApp Channel Join Now
तेज हवा से टूटी पीपल की टहनी, तीन जख्मी




नवादा ,26 मई (हि. स.)। नवादा जिले के सिरदला में शुक्रवार को मौसम के बदले मिजाज के साथ तेज हवा के झोंके से कई पेड़ धरासाई हो गई.इसी दौरान सिरदला थाना क्षेत्र के महिमा नगर स्थित महादेव मठ मंदिर परिसर में स्थित पीपल का विशालकाय पेड़ की टहनी अचानक टूट कर गिर जाने से तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.वही एक बाइक और दो मैजिक वाहन भी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया.

जानकारी के अनुसार सिरदला पवार हाउस में कार्यरत एक बिजली कर्मी सिरदला थाना क्षेत्र के इस्माईलपुर निवासी संजय चौधरी के पुत्र रूपेश कुमार पेड़ के समीप ही बिजली पोल पर मरम्मती का कार्य कर रहा था.टहनी के चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.वही दो अन्य युवक जो मंदिर परिसर में आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेने आया हुआ था.फतेहपुर थाना क्षेत्र के निमि भारे गांव का सन्नी कुमार तथा सिरदला थाना क्षेत्र के चमोथा निवासी जीतू कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया.बुरी तरह से जख्मी बिजली कर्मी को ग्रामीणों ने सिरदला पीएचसी में भर्ती कराया। जहां उपस्थित चिकित्सक डॉ उपेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया.वही दोनो अन्य युवकों को परिजनों द्वारा सिरदला बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

Share this story