तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ट्रक को मारी टक्कर, एक की मौत चालक घायल
भागलपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। जिले के शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। घटना में स्कार्पियो चालक घायल हो गया जबकि आगे बैठे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बीते देर रात लगभग एक बजे की है।
बताया जा रहा है कि पटना से आ रही स्कार्पियो गाड़ी संख्या बीआर 01पी एच 9370 ट्रक से जा टकराई। मृतक की पहचान पटना सिटी के नयाटोला जमुनापुर निवासी द्वारिका प्रसाद सिंह के 37 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश कुमार के रूप की गई है। मृतक विवाहित थे वह अपने पीछे एक 9 वर्षीय पुत्री और एक 8 वर्षीय पुत्र को छोड़ गए। मृतक स्कार्पियो गाड़ी से मोबाइल डिलीवरी देने के लिए पटना से भागलपुर जिले के पीरपैंती जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर शिवनारायणपुर थाना पुलिस पहुंची और शव के साथ घायल चालक का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
सोमवार को घटना को लेकर शिवनारायणपुर थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि देर रात स्कार्पियो ने खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी थी। स्कॉर्पियोको जब्त कर लिया गया है और शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।