तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलटी, चालक सहित तीन घायल
भागलपुर, 29 जून (हि.स.)। जिले के सुल्तानगंज देवघर मुख मार्ग जमुना मोड़ के समीप शनिवार को एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।
इस घटना में पिकअप पर सवार चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों एवं स्थानीय थाना पुलिस की मदद से स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर लाया गया। जहां दो घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर घायलों का इलाज जारी है।
घटना के बाबत बताया जा रहा है कि मुंगेर जिला के मोहम्मद चांद, मोहम्मद छोटू और मोहम्मद अली अपने पिकअप वाहन को लेकर मुंगेर से संग्रामपुर आ रहा था। तभी जमुना मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर पिकअप गाड़ी गड्ढे में पलट गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना संग्रामपुर थाना को दिया। मौके पर संग्रामपुर थाना की पुलिस पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया फिर उसे एंबुलेंस की मदद से भागलपुर मायागंज अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।