तीन लाख की ठगी करने के मामले में प्रमुख अभियुक्त गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
तीन लाख की ठगी करने के मामले में प्रमुख अभियुक्त गिरफ्तार


भागलपुर, 4 दिसंबर (हि.स.)। तीन लाख की ठगी करने के मामले में प्रमुख अभियुक्त अलियान हसन, पे०-मो० नुर हसन, सा०-बलिपुर न्यू कॉलोनी, थाना-जमालपुर, जिला-मुंगेर को जमालपुर से विधिवत गिरफ्तार किया गया है। उक्त आशय की जानकारी गुरुवार को भागलपुर एसएसपी कार्यालय के हवाले से दी गई।

बताया गया कि बीते 23 मार्च को भागलपुर साइबर थाना में वादी अरविन्द कुमार मंडल द्वारा एक लिखित आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें यह उल्लेख किया गया था कि एक व्यक्ति के द्वारा 03 लाख रूपये का ठगी किया गया है।

इस संबंध में भागलपुर साइबर थाना में सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक साइबर - सह-थानाध्यक्ष साइबर थाना भागलपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा तकनिकी विश्लेषण एवं इन्टरसेप्टेड डेटा के आधार पर गहन अनुसंधान की जा रही थी। उक्त टीम के द्वारा अनुसंधान के क्रम में प्राप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए उक्त कांड के प्रमुख अभियुक्त अलियान हसन को जमालपुर से विधिवत गिरफ्तार किया गया।

तकनिकी उपकरणों का डिजिटल फॉरेंसिक विश्लेषण एवं संबंधित बैंक खातों/डिवाइसों का साइबर फॉरेंसिक परिक्षण किया जा रहा है। अन्य सहयोगियों, नेटवर्क कनेक्शन एवं वित्तिय लेन-देन संबंधी अनुसंधान की जा रही है तथा कांड में अग्रिम विविधत कार्यवाही की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story