तीन दिवसीय विक्रमशिला महोत्सव 13 मार्च से

WhatsApp Channel Join Now
तीन दिवसीय विक्रमशिला महोत्सव 13 मार्च से


भागलपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। विक्रमशिला महोत्सव का आयोजन 13, 14 एवं 15 मार्च 2026 को किया जाएगा।‌

इस बाबत भागलपुर के समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में तथा विधायक कहलगांव, विधायक पीरपैंती, नगर पुलिस अधीक्षक, भागलपुर, उप विकास आयुक्त भागलपुर की उपस्थिति में विक्रमशिला महोत्सव के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई।

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, कहलगांव द्वारा बताया गया कि पर्यटन विभाग, बिहार सरकार द्वारा आवंटन उपलब्ध कराया जाता है। विगत वर्ष तीन दिनों का कार्यक्रम हुआ था। एक दिन के कलाकारों का व्यय का वहन एनटीपीसी, कहलगांव द्वारा किया गया था।

बैठक में निर्णय लिया गया कि 13, 14 एवं 15 मार्च 2026 को विक्रमशिला महोत्सव का आयोजन किया जाए। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों को विशेष मौका दिया जाए, साथ ही स्थानीय आदिवासी कलाकार को भी विशेष मौका दिया जाए। स्कूली बच्चों का भी को भी मौका दिया जाए साथ ही कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय एवं किलकारी के बच्चों को भी मंच प्रदान किया जाए।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के कलाकार का भी प्रदर्शन हो। बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम के आयोजन की सफलता के लिए स्थानीय स्तर पर बैठक आयोजित किया जाए। जिलाधिकारी ने जीएम डीआईसी को निर्देशित किया कि वहां स्थानीय खाद्य सामग्री का स्टॉल लगवाया जाए। विक्रमशिला महोत्सव के दौरान सभी जगह पोस्टर बैनर लगाए जाएं। बैठक में कहलगांव के जनप्रतिनिधियों ने भी कई सुझाव दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story