तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता संपन्न, विजेताओं को डीएम ने किया सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता संपन्न, विजेताओं को डीएम ने किया सम्मानित


भागलपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में बिहार सरकार के संस्कृति व युवा विभाग के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता को लेकर मंगलवार को समापन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता में विजय हुए प्रतिभागियों को जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

डीएम ने कहा कि इस बार तीन हजार बच्चे और बच्चियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में नौ सौ बच्चियों ने विभिन्न स्कूलों से भाग लिया। सभी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। जिले के सभी प्रखंडों के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के प्राइवेट स्कूलों के बच्चे बच्चियों ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि खेल को लेकर लगातार जिले में काम किया जा रहा है। वहीं इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों की प्रतिभा सामने आ रही है। इसमें विजयी प्रतिभागी अब राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story