तीन अलग-अलग जगहों पर चोरी, लोग भयभीत

WhatsApp Channel Join Now
तीन अलग-अलग जगहों पर चोरी, लोग भयभीत


भागलपुर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के‌ सनोखर थाना क्षेत्र में बीते एक माह के भीतर चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस दौरान चोरों ने एक दर्जन से अधिक सरकारी विद्यालयों और आधा दर्जन से अधिक निजी घरों को निशाना बनाया है।

इन घटनाओं ने स्थानीय लोगों में डर और असुरक्षा की भावना को बढ़ा दिया है। उल्लेखनीय हो कि बीते रात्री बनियड्डा गांव में चोरों ने तीन अलग अलग स्थानों पर चोरी की घटना का अंजाम दिया है। पहले मध्य विद्यालय बनियड्डा के मुख्य गेट का ताला तोड़कर विद्यालय में प्रवेश किया। उसके बाद रूम का ताला तोड़कर विद्यालय में रखें एम्पलिफाइयर, बच्चों को खिलाने वाला थाली, पानी सप्लाई करने वाले समरसेबूल मोटर स्टार्टर, गैस सिलेंडर, चूल्हा और अन्य सामान चुरा लिया। दूसरी स्कूल में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में भी चोरी कर लिया है।

बच्चों को वजन करने वाला मशीन की चोरी कर ली। विद्यालय से सटे मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत लगाये गये टंकी में पानी सप्लाई करने वाले समरसेबूल चोरी कर लिया गया है। जब गांव के लोग मंगलवार को सुबह सुबह टहलने के लिए निकले तो किसी ग्रामीणों ने देखा कि विद्यालय के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद इस बात की जानकारी अन्य ग्रामीणों से साझा किया। फिर ग्रामीणों की भीड़ स्कूल परिसर में जुट गई। इस चोरी की घटनाओं से बनियड्डा के ग्रामीणों में काफ़ी आक्रोश है। इससे पहले भी क्षेत्र के अन्य विद्यालयों और घरों में चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। लेकिन पुलिस अब तक इन चोरियों का सुराग लगाने में विफल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story