ढोल बजाकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कुलपति के खिलाफ किया प्रदर्शन
भागलपुर, 13 मई (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का विश्वविद्यालय में फैले शैक्षणिक अराजकता, भ्रष्टाचार एवं कुलपति के छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ लगातार कुलपति भगाओ विश्वविद्यालय बचाओ आंदोलन जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं और छात्रों ने बजेगा ढोल खुलेगा कुलपति का पोल आंदोलन के तहत बीएन महाविद्यालय इकाई में जमकर नारेबाजी किया।
इस दौरान छात्रों ने कुलपति के खिलाफ ढोल बजाकर कुलपति के कई पोल खोले। वहीँ बीएन कॉलेज के बाद टीएनबी महाविद्यालय इकाई में फिर मारवाड़ी महाविद्यालय इकाई में उसके बाद तिलकामांझी विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा यह प्रदर्शन कई दिनों से किया जा रहा है। लेकिन आज का यह प्रदर्शन काफी अनोखा था।
प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि विरोध प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधि सुचारू रूप से व्याप्त हो। छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए नियम में तब्दीली की जाए। सत्र सही समय पर चालू हो और सही समय पर समाप्त हो। छात्रों को सर्टिफिकेट सही समय पर मिले, मूलभूत सुविधाओं में सुधार की जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।