डॉ चंद्रकांत सिंह के क्लिनिक में बच्चे की हुई मौत, परिजन ने किया हंगामा

डॉ चंद्रकांत सिंह के क्लिनिक में बच्चे की हुई मौत, परिजन ने किया हंगामा
WhatsApp Channel Join Now
डॉ चंद्रकांत सिंह के क्लिनिक में बच्चे की हुई मौत, परिजन ने किया हंगामा


भागलपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। भागलपुर के डॉक्टर चंद्रकांत सिंह के क्लीनिक में सोमवार को ढाई साल के बच्चे मनु राज की मौत इलाज के दौरान हो गई। इसके बाद आक्रोशित परिजन के द्वारा क्लीनिक में जमकर हंगामा किया गया।

मृतक बच्चे के पिता का कहना है कि सुबह बच्चे को लेकर क्लिनिक आया था। देर रात से ही बच्चे को उल्टी और दस्त की शिकायत थी। जिसको लेकर पहले वह नंबर लगाने के लिए सुबह आए। तब बताया गया की दस बजे आप बच्चे को लेकर आएं। जब यह लोग बच्चे को लेकर क्लिनिक पहुंचे तब यहां पर कंपाउंडर के द्वारा सूई दिया गया और उसके बाद स्लाईन भी लगा दिया गया। वहीं बिना बच्चे को डॉक्टर के देखे ही सूई और दवा कंपाउंडर के द्वारा चालू कर दिया गया। वहीं जांच के लिए खून भी निकाल लिया गया और अचानक बच्चें की मौत हो गई। जिसके बाद परिजन साफ तौर पर कंपाउंड पर आरोप लगा रहे हैं कि गलत दवा देने के कारण बच्चे की मौत हुई है। जिसको लेकर परिजन ने जमकर हंगामा किया।

हंगामा देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले को किसी तरीके से शांत कराया। वहीं डॉक्टर खुद कह रहे हैं कि उन्होंने बच्चे को देखा ही नहीं है। अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि अगर डॉक्टर ने बच्चे को नहीं देखा तो कंपाउंडर ने आखिर कैसे दवा दे दी।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story