डीप बोरिंग में आता है बिजली का करंट, हो सकता है हादसा
भागलपुर, 09 जून (हि.स.)। नगर निगम के वार्ड संख्या 46 छत्रपति पोखर स्थित शिव मंदिर परिसर में नगर निगम के द्वारा कराए गए डीप बोरिंग में बिजली का करंट आता है। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने नगर आयुक्त को आवेदन के जरिए कई बार दिया। इसके बाद नगर निगम के द्वारा अब तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं किया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शिव मंदिर परिसर में सरकारी स्कूल भी है। जहां छोटे-छोटे बच्चे एवं बच्चियों शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं। यदि किसी बच्चे को करंट लग जाता है तो इसकी जवाबदेही कौन लेगा। क्योंकि इस भीषण गर्मी में अपने प्यास बुझाने के लिए सभी को पानी की आवश्यकता है। बोरिंग के पास खुद बच्चे जाकर बोरिंग को चालू करते हैं। इतना ही नहीं कुछ दिन के बाद बारिश का भी मौसम आ जाएगा। इसलिए यदि समय पर बोरिंग को ठीक नहीं किया गया तो आने वाले समय में कई बच्चे एवं बच्चियों करंट के चपेट में आ सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द