डीएम विनोद दूहन ने भरगामा प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण
अररिया 07 जनवरी(हि.स.)।डीएम विनोद दूहन द्वारा बुधवार को भरगामा प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया गया तथा इस दौरान प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों का भ्रमण कर कार्यप्रणाली, अभिलेखों के संधारण एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा लिया।
समीक्षा बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, एलएसबीए, मनरेगा, प्लांटेशन, डब्ल्यूपीयू तथा फार्मर रजिस्ट्रेशन सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने सभी योजनाओं को पारदर्शी, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से लागू करने का निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं का वास्तविक लाभ पात्र लाभुकों तक सुनिश्चित रूप से पहुंचना चाहिए।
इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा फार्मर रजिस्ट्रेशन कार्य का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसान पंजीकरण की प्रक्रिया, कार्य में संलग्न राजस्व कर्मचारियों, किसान सलाहकारों एवं अन्य संबंधित कर्मियों से जानकारी प्राप्त की। जिला पदाधिकारी ने फार्मर आईडी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसके माध्यम से प्रत्येक किसान को एकीकृत डिजिटल पहचान मिलेगी, जिससे सभी सरकारी योजनाओं तक किसानों की आसान, त्वरित एवं पारदर्शी पहुंच सुनिश्चित होगी।
उन्होंने बताया कि फार्मर रजिस्ट्रेशन कार्य पंचायत स्तर पर सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पंचायतों में विशेष शिविर लगाकर ई-केवाईसी, एफआर एवं संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, ताकि अधिक से अधिक किसान राज्य एवं केंद्र सरकार की कृषि योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि पंजीकरण के पश्चात किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्तों का सीधा लाभ, किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सस्ता ऋण, फसल बीमा के तहत त्वरित मुआवजा तथा बीज एवं खाद पर डीबीटी के माध्यम से सब्सिडी जैसी सुविधाएं बिना बार-बार दस्तावेज देने की आवश्यकता के प्राप्त होंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

