डीएम ने जिला निबंधन कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
डीएम ने जिला निबंधन कार्यालय का किया औचक निरीक्षण


भागलपुर, 26 अक्टूबर (हि.स.)। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार को जिला निबंधन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी विभाग में किए जा रहे कार्यों में विभाग के दिशा निर्देश का पालन किया जा रहा है या नहीं। उसकी जांच की।

निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि यहां जो भी कमियां हैं, उसे जल्द पूरा किया जाएगा। बिचौलियों का कोई दबदबा ना रहे इसके लिए इसकी मॉनिटरिंग सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी। डीएम ने जिला अवर निबंधन सह विशेष विवाह पदाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार बसाक से कई बिंदुओं पर वार्ता की और विभाग को मजबूती प्रदान करने के लिए कई दिशा निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा जहां भी कमी दिख रही है। उसे जल्द सुधार किया जाएगा और सुरक्षा और मॉनिटरिंग के मद्देनजर कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उल्लेखनीय हो कि जिला निबंधन कार्यालय बीते वर्ष 200 करोड़ रुपये के रेवेन्यू रजिस्ट्री और अन्य माध्यमों से प्राप्त किया था। इस बार 240 करोड़ रुपये रिवेन्यू का टारगेट है। जिसे जल्द पूरा करेगी। साथ ही कई मूलभूत सुविधाए भी निबंधन कार्यालय में मुहैया कराई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story