डाटा एंट्री ऑपरेटरों का एकदिवसीय प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
डाटा एंट्री ऑपरेटरों का एकदिवसीय प्रदर्शन


भागलपुर, 05 नवंबर (हि.स.)। बिहार राज्य डाटा इन्ट्री कंप्यूटर ऑपरेटर संघ एवं राज्यस्तरीय डाटा इन्ट्री ऑपरेटर एकता मंच के संयुक्त आह्वान पर विभागीय सेवा समायोजन के लिए चरणबद्ध आंदोलन निधारित कि गई है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भागलपुर जिला के विभिन्न विभागों के कार्यालयों में कार्यरत बेल्ट्रॉन के डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, प्रोग्रामरों, आशुलिपिक, आईटी ब्यॉय एवं आईटी गर्ल ने ससमय भाग लिया। इसको लेकर रविवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय धराना प्रदर्शन भागलपुर समहरणालय के उत्तरी भाग में किया गया और सभी प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी भी की।

प्रदर्शनकारियों का कहना था जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम लोग कम पर नहीं लौटेंगे। साथ ही उन लोगों ने कहा कि 11 नवम्बर 2023 तक काला बिल्ला लगाकर अपने संबंधित कार्यालय में कार्य कर सरकार के समक्ष अपना विरोध दर्ज करेंगे। सरकार के द्वारा हमारी मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं करने की स्थिति में 28 नवम्बर से 29 नवम्बर तक कुल दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल भी किया जाएगा। यदि सरकार हमलोगों की मांग पूरी नही करती है तो बिहार राज्य डाटा इन्ट्री कंप्यूटर ऑपरेटर संघ एवं राज्यस्तरीय डाटा इन्ट्री ऑपरेटर एकता मंच अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story