डाटा एंट्री ऑपरेटर के हड़ताल से अस्पताल का कार्य बाधित

डाटा एंट्री ऑपरेटर के हड़ताल से अस्पताल का कार्य बाधित
WhatsApp Channel Join Now
डाटा एंट्री ऑपरेटर के हड़ताल से अस्पताल का कार्य बाधित


नवादा, 9 मार्च(हि. स.)। सरकारी अस्पतालों में डाटा एंट्री ऑपरेटर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल से अस्पतालों में रजिस्ट्रेशन के काम में काफी मुश्किलों का सामना पड़ रहा है. सदर अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों की लंबी कतार देखी जा रही है. इलाज में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ।दरअसल दक्षता परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट रद्द करने की मांग को लेकर सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं.

दक्षता और टाइपिंग परीक्षा क्यों

डाटा एंट्री ऑपरेटर्स का कहना है कि तीन साल पहले दक्षता परीक्षा पास करने के बाद ही उर्मिला इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड ने नियुक्ति की थी. अब फिर कंप्यूटर दक्षता परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट देने का आदेश जारी किया गया है.बार-बार नियोक्ता कंपनी दक्षता परीक्षा लेने का आदेश जारी कर डाटा ऑपरेटर्स का शारीरिक और मानसिक शोषण कर रही है.

सरकार से परीक्षा रद्द करने की मां

दक्षता परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट रद्द करने की मांग को लेकर सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर्स ने स्वास्थ्य विभाग और उर्मिला इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया और परीक्षा रद्द नहीं होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का एलान किया.डाटा ऑपरेटर्से ने कहा कि जब तक हम लोगों की मांग नहीं मानी जाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. डाटा ऑपरेटर्स ने इस मामले में सरकार से हस्तक्षेप की मांग की.अस्पतालों में 10 हजार डाटा एंट्री ऑपरेटर है।

रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लंबी कतार

डाटा एंट्री ऑपरेटर्स की हड़ताल से सदर अस्पताल में मरीजों के रजिस्ट्रेशन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल मैनुअली ही मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है, जिससे देर हो रही है और रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों की लंबी-लंबी कतार देखी जा रही है.

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story