ट्रैक्टर और ई-रिक्शा के बीच हुए टक्कर में चार लोग घायल
भागलपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के गनगनिया के समीप मुख्य सड़क मार्ग पर मंगलवार को ट्रैक्टर और ई-रिक्शा के बीच हुई टक्कर में ई-रिक्शा पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों के मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में संजय पासवान, गुड़िया देवी, सुमित्रा देवी और कुमकुम कुमारी शामिल हैं।
डॉक्टर ने संजय पासवान और गुड़िया देवी की स्थिति खराब देख उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया। ई-रिक्शा पर सवार होकर संजय पासवान, गुड़िया देवी, सुमित्रा देवी और कुमकुम कुमारी खड़िया से सुल्तानगंज विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए आ रहे थे। तभी गंनगनिया के समीप यह हादसा हो गया। उधर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैक्टर और ई-रिक्शा को जप्त कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।