ट्रेन से कटकर कोचिंग पढ़ने गई छात्रा की मौत
भागलपुर, 29 मार्च (हि.स.)। जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के एसएस बालिका उच्च विद्यालय के मुख्य गेट के समीप शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पर एक छात्रा का शव बरामद हुआ है।
लड़की के सिर पर गंभीर चोट का निशान है। बताया जा रहा है कि मृतका आज 6 बजे सुबह कोचिंग पढ़ने के लिए नाथनगर गई हुई थी। तय समय पर घर वापस नहीं लौटने के बाद परिजन ने उसकी खोजबीन करने लगे। इसके बाद गांव वालों ने बताया कि रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान रेल से कट कर उसकी मौत हो गई है। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और अपने पुत्री मानसी की पहचान की। परिजन वहीं दहाड़ मार कर रोने लगे।
मृतका की पहचान मधुसुधनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द निवासी 17 वर्षीय मानसी कुमारी के रूप में की गई है। मानसी रोज के तरह कोचिंग पढ़ने के लिए नाथनगर जाती थी। शुक्रवार को भी अहले सुबह गई थी। वापस लौटने के दौरान भागलपुर से जमालपुर जाने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनस के चपेट में आ गई।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।