ट्रांसफार्मर मेंटेनेंस को लेकर एक घंटे रहेगी बिजली गुल
Dec 15, 2025, 17:52 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
अररिया,15 दिसम्बर(हि.स.)। अररिया शहर सहित कुसियारगांव, बोची और पलासी में बुधवार को एक घंटे तक बिजली गुल रहेगी।बुधवार को 132/33 केवी ग्रिड अररिया उपकेंद्र का ट्रांसफार्मर मेंटेनेंस का कार्य शाम में चार बजे से पांच बजे तक किया जाएगा,जिसके कारण अररिया शहर सहित कुसियारगांव, बोची और पलासी में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
कार्य पूर्ण होने के बाद बिजली सेवा बहाल कर दी जाएगी।अररिया संचार अवर प्रमंडल के सहायक कार्यपालक अभियंता के हवाले से कनीय अभियंता शशिकांत ने यह जानकारी दी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

