ट्रक ने बाइक सवार स्कूल संचालक को कुचला, मौके पर हुई मौतट्रक ने बाइक सवार स्कूल संचालक को कुचला, मौके पर हुई मौत
नवादा, 26 अप्रैल (हि.स.)। नवादा-जमुई एसएच-8 पर शुक्रवार को नवादा जिले के कादिरगंज थाना के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई।
मृतक युवक की पहचान रोह थाना क्षेत्र के मनियोचक गांव निवासी मनोज कुमार के रूप में हुई। मृतक मनोज निजी स्कूल संचालक थे। रोह में उनका स्कूल है। हादसे के बाद कादिरगंज थाना की पुलिस पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व बाइक को जब्त कर लिया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मृतक शव ट्रक के नीचे फंस गया था। जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
आसपास के ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया है। उक्त मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप है। पुलिस लोगों को समझा बुझाकर शांत कराने में जुटी हुई है। हादसे के बाद ट्रक का चालक भागने में सफल रहा
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।