ट्रक के जोरदार टक्कर से बाइक सवार की मौत

WhatsApp Channel Join Now
ट्रक के जोरदार टक्कर से बाइक सवार की मौत


भागलपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के

भागलपुर–हसडीहा मुख्य मार्ग स्थित पुरैनी बाजार के समीप शुक्रवार को हसडीहा की ओर से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार सड़क पर गिर गया और ट्रक के चक्के के नीचे आ गया। ट्रक उसके ऊपर से गुजर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान जमगांव निवासी स्वर्गीय विजय मंडल के 34 वर्षीय पुत्र विवेकानंद स्वामी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वह जमीन संबंधी काम से ब्लॉक गया था और लौटने के दौरान यह हादसा हुआ। मृतक सीएससी कर्मी था और अपने पीछे एक पुत्र को छोड़ गया है।

उधर घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर थाना अध्यक्ष अभय शंकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद आक्रोशित परिजन ने लगभग दो घंटे तक भागलपुर–हसडीहा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सूचना पर बलुआचक पुरैनी पंचायत के मुखिया मुकेश मंडल भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। इसके बाद कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत परिजनों को दाह-संस्कार के लिए 3000 रूपये की सहायता राशि प्रदान की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story