टीएसएम कम्प्यूटर सेंटर में सफल छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

टीएसएम कम्प्यूटर सेंटर में सफल छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
WhatsApp Channel Join Now
टीएसएम कम्प्यूटर सेंटर में सफल छात्राओं को किया गया पुरस्कृत


नवादा, 17 दिसम्बर(हि. स.)। नवादा जिले के कौआकोल में कुशल युवा कार्यक्रम के तहत संचालित प्रखण्ड के टीएसएम कम्प्यूटर सेंटर में रविवार को कार्यक्रम का आयोजन कर तीन सफल छात्राओं को पुरस्कृत की गई। टीएसएम कम्प्यूटर सेंटर के संचालक दीपा कुमारी ने बताया कि प्रशिक्षण केंद्र में सितम्बर-2023 बैच के प्रथम तीन सफल छात्राओं को सम्मानित किया गया।

उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान पर रहे साबजिया सागीर को सैमसंग का टैब देकर सम्मानित किया गया। वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे चाँदनी कुमारी एवं कविता कुमारी को कलम एवं डायरी देकर पुरस्कृत किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। मौके पर शिक्षक व समाजसेवी राजेश कुमार,पूर्ववर्ती प्रशिक्षक चंदन कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे। संचालक दीपा कुमारी ने बताया कि बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के तहत कुशल युवा कार्यक्रम अंतर्गत संचालित इस प्रशिक्षण केंद्र पर सम्बंधित पात्र लोग कंप्यूटर का कोर्स कर सकते हैं,जो पूरी तरह से नि:शुल्क है।

उन्होंने बताया कि तीन महीने के कम्प्यूटर कोर्स में तमाम तरह की कम्प्यूटर से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। इसके लिए मैट्रिक पास होना जरूरी है। कोर्स पूरी कर लेने के बाद उन्हें एक सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है। कंप्यूटर प्रशिक्षण के बाद छात्राओं ने कहा कि आत्मनिर्भरता ही जीवन की सबसे बड़ी आजादी है, इसके लिए सरकार ने हमें सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story