टीएमबीयू के चौदहवें छात्र दरबार में प्रोवीसी ने छात्रों को दिए सर्टिफिकेट

WhatsApp Channel Join Now
टीएमबीयू के चौदहवें छात्र दरबार में प्रोवीसी ने छात्रों को दिए सर्टिफिकेट


भागलपुर, 04 नवंबर (हि.स.)। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के सीनेट हॉल में शनिवार को 14वें छात्र दरबार का आयोजन कुलपति के मुख्यालय से बाहर रहने के कारण प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया। चौदहवें छात्र दरबार में कुल 590 मामले आए जिनमें से डिग्री सर्टिफिकेट के 504, पीजी रिजल्ट के 37, मार्कशीट के 3, मायग्रेशन के 2, यूजी पेंडिंग के 28, एडमिट कार्ड और उत्तरपुस्तिका से सबंधित 8-8 मामले शामिल थे।

इस बार के छात्र दरबार में अब तक के सबसे ज्यादा आवेदन आए थे। विश्वविद्यालय का सीनेट हॉल छात्रों से भरा हुआ था। छात्र दरबार का संचालन परीक्षा नियंत्रक डा आनंद कुमार झा कर रहे थे। छात्र दरबार में प्रतिकुलपति के अलावे प्रॉक्टर डा एसडी झा, परीक्षा नियंत्रक डा आनंद कुमार झा, कॉलेज इंस्पेक्टर डा संजय कुमार झा, पीआरओ डा दीपक कुमार दिनकर सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story