टीएमबीयू कुलपति के खिलाफ एबीवीपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

टीएमबीयू कुलपति के खिलाफ एबीवीपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
टीएमबीयू कुलपति के खिलाफ एबीवीपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन




भागलपुर, 06 मई (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा सोमवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।

कुलपति पर लगातार लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों एवं अन्य मुद्दों को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुलपति से इस्तीफे की मांग की है। जगह-जगह पर पोस्टर भी लगाया गया है। पोस्टर में कुलपति के खिलाफ स्लोगन लिखे गए हैं।

प्रदेश सह मंत्री हैप्पी आनंद एवं जिला संयोजक रोहित राज ने कहा कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति पर लगातार वित्तीय अनियमित के आरोप सामने आ रहे हैं। अब तो मुंगेर विश्वविद्यालय में प्रतिकूलपति रहते हुए जो आईफोन और लैपटॉप की सुविधा सरकारी कर्मचारी होने के नाते उन्हें उपलब्ध कराया गया था। वह तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति बनने के बाद लैपटॉप और फोन को अपने व्यक्तिगत इस्तेमाल के रख लिया है। यह पूर्ण रूप से चोरी ही नहीं यह खुले आम डकैती का मामला बनाया जा सकता है। आज कुलपति के आवास से लैपटॉप और आईफोन प्राप्त हुआ है जो मुंगेर विश्वविद्यालय का ऐसे कुलपति छात्रों के लिए क्या सीख देना चाहते हैं।

विश्वविद्यालय में कुलपति आने के बाद वह अपने आप को संविधान निर्माता से भी ऊपर समझने की भूल कर रहे हैं। कई पदों का सृजन विश्वविद्यालय में आने के बाद उन्होंने किया है जो गैर संवैधानिक है। मीटिंग ऑफिसर, पीआरओ एवं अन्य कई ऐसे पदों का उन्होंने सृजन किया है। यह संवैधानिक नहीं है। इस पर कुलपति को जवाब देना पड़ेगा। अपने स्वास्थ्य की देखभाल के लिए अपने परिवार के लोगों की ही नियुक्ति क्यों इस पर भी कुलपति को जवाब देना पड़ेगा।

विश्वविद्यालय के छात्र नेता कुणाल पाण्डेय ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति छात्रों का आर्थिक एवं मानसिक रूप से पर शोषण करने में लगे हुए हैं। स्नातक के सभी खण्डों में छात्रों को परीक्षा देने के बाद भी अनुपस्थित कर दिया जाता है। जब हम लोगों ने इसके लिए आवाज उठाई तो उन्होंने कहा था 7 दिन में सभी मामला को ठीक कर लिया जाएगा। 4 महीने से अधिक हो चुके हैं लेकिन इस पर कोई ठोस कार्रवाई विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नहीं किया गया जो की दुर्भाग्यपूर्ण है। पार्ट थर्ड की परीक्षा परिणाम आने से 6 महीने बीत चुके हैं लेकिन विश्वविद्यालय उन छात्रों का अंक पत्र उपलब्ध नहीं कर पाई है। प्रदर्शन में प्रदेश कार्यकरणी सदस्य सौरव शर्मा, कोमल शर्मा, रोजी सिंह, सनी चौधरी, प्रांजल बाजपेई, सृष्टि भारती, नीरज, शिवसागर, मयंक, आशीष, प्रत्यूष आनंद एवं अन्य छात्र उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story