टाउन हॉल का किराया किया गया निर्धारित
भागलपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता उनके कार्यालय कक्ष में मंगलवार को टाउन हॉल भागलपुर के लिए किराया निर्धारण के लिए गठित समिति की बैठक की गई।
बैठक में बताया गया कि वर्तमान में टाउन हॉल का किराया प्रति कार्यक्रम के लिए 50,000 रुपया के साथ बिजली बिल अलग से लिया जाता है।
समिति के सदस्यों ने बताया कि लोगों का कहना है कि किराया बहुत ज्यादा है, कुछ कम होना चाहिए। सर्वसम्मति से टाउन हॉल का किराया कम कर प्रति कार्यक्रम 25,000 रुपये एवं बिजली बिल अलग से देय होगा। बैठक में नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग, जिला सामान्य शाखा के वरीय उप समाहर्ता मिथिलेश प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डीसीएलआर सदर, कार्यपालक अभियंता विद्युत उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।