टमाटर लदे ट्रक की टक्कर, चालक-खलासी की मौत

WhatsApp Channel Join Now

बक्सर, 08 जनवरी (हि.स.)। सोनवर्षा थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा–मोहनिया एनएच-319 पर कड़सर गांव के पास गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। महाराष्ट्र से टमाटर लोड कर बिहार के कटिहार जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर आगे चल रहे भारी वाहन से टकरा गया। यह हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। केबिन बुरी तरह पिचकने से चालक और खलासी उसमें फंस गए। सूचना मिलते ही सोनवर्षा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। काफी प्रयास के बाद दोनों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मृत चालक की पहचान महाराष्ट्र के धनोरा निवासी अली मोहम्मद खान शेख (36) के रूप में हुई है, जबकि खलासी की पहचान हनुमान गली, अहादपुर निवासी दयानंद बाबू राव भूषारे (48) के रूप में की गई है। पुलिस ने ट्रक मालिक से संपर्क कर परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

Share this story