ज्ञान ज्योति वार्षिक क्विज प्रतियोगिता आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
ज्ञान ज्योति वार्षिक क्विज प्रतियोगिता आयोजित


भागलपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के अब्जुगंज में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार को ज्ञान ज्योति वार्षिक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रुप में स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल और उपसभापति नीलम देवी थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय विधायक एवं नगर उपसभापति ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस प्रतियोगिता में सुल्तानगंज प्रखंड के कटहरा, अकबरनगर, गनगनिया सहित आसपास के पांचवें क्लास से दसवें वर्ग के लगभग एक हजार से भी अधिक छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीयऔर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के अंत में ज्ञान ज्योति वार्षिक क्विज प्रतियोगिता के आयोजक के द्वारा मुख्य अतिथि एवं मंचासिन लोगों को भी अंग वस्त्र और शिल्ड देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान काफी संख्या में छात्र एवं छात्राएं और ज्ञान ज्योति वार्षिक क्विज प्रतियोगिता के आयोजन कर्ता मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story