ज्ञान को समर्पित है अंतरिम बजट : अर्जित चौबे
भागलपुर, 01 फरवरी (हि.स.)। भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे ने गुरुवार को कहा कि अंतरिम बजट ज्ञान को समर्पित है। यानी गरीब (जी), युवा (वाई), अन्नदाता (ए) और नारी शक्ति (एन) को सशक्त बनाना है। विकसित भारत के संकल्प को मजबूती प्रदान करने वाले उत्कृष्ठ, समावेशी अंतरिम बजट के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का अभिनंदन है।
उन्होंने कहा यह बजट सर्वांगीण विकास और सशक्तिकरण को समर्पित है। साथ ही राष्ट्र निर्माण को समर्पित यह अंतरिम बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत, सशक्त भारत विजन को साकार करने वाला है। अर्जित चौबे के साथ अरुण सिंह, रमानाथ पासवान, सोनू घोष, रूबी दास, निक्कू, प्रणव दास और चंदन ठाकुर ने इस समावेशी बजट के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।