जीवनभर नवादा संसदीय क्षेत्र की करता रहूंगा सेवा:चन्दन
सांसद चंदन को देख फूट फूट कर रोने लगे खनवा के ग्रामीण
नवादा 27 अप्रैल(हि. स.)। बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्णा सिंह की जन्मस्थली नवादा जिले के खनवां गांव शनिवार को सांसद चंदन सिंह एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों की सुधि ली ।कई ग्रामीण उनका चुनाव नहीं लड़ने पर फूट-फूट कर रोने लगे,जिस कारण अजीबो - गरीब दृश्य पैदा हो गई ।
सांसद चंदन सिंह ने कहा कि जीवन भर नवादा संसदीय क्षेत्र के लोगों की सेवा करता रहूंगा ।उन्होंने कहा कि एक माता थी जिसने मुझे जन्म दिया,जिससे मैं संसार को देखा,लेकिन नवादा वासियों ने मुझे लोकसभा भेजकर भारत माता का दर्शन कराया ।उन्होंने कहा कि कोई खास परिस्थितियों रही जिस कारण मैं दोबारा नवादा संसदीय क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ सका, लेकिन राजनीति में सब कुछ होता है। इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मैं लगातार नवादा वासियों से जुड़ा हुआ हूं ।पूरे जीवन नवादा वासियों की खिदमत करता रहूंगा । उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपनों को सदा सरकार करता रहूंगा ।इसके लिए आप सब मेरे साथ चलते रहेंगे ।उनके साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ ही एनडीए कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।
जिन्होंने सांसद चंदन सिंह के विनम्र व्यवहार ,ईमानदारी व की सराहना करते हुए उन्हें बहुत सारे आशीर्वाद दिए ।उन्होंने डॉक्टर श्री कृष्णा सिंह के गर्भगृह में पूजा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया ।नवादा के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहने की बात कही।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।