जीवन भर नहीं भूलूंगा नवादा की जनता का प्यार : प्रशांत
नवादा ,14 जून (हि. स.)। नवादा के निवर्तमान जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा है कि जीवन भर नवादा वासियों का प्यार नहीं भूल पाऊंगा। वे शुक्रवार को नवादा परिषदन में स्थानांतरण के बाद अधिकारियों द्वारा आयोजित विदाई समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर डीएम के रूप में नवादा में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने पद स्थापित किया गया था। जिसे बेहतर तरीके से कराया गया ।
उन्होंने कहा कि नवादा के अधिकारियों के साथ ही आम नागरिकों का जो सहयोग, प्यार मिला उसे जीवन में मैं कभी नहीं भूल सकता हूं। अगर फिर कभी नवादा आने का मौका मिला तो मैं नवादा वासियों के लिए बेहतर काम कर दिखाऊंगा। इस अवसर पर नवादा के उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ,अपर समाहर्ता चंद्रशेखर आजाद सहित जिले के सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
नवादा के अधिकारियों ने कहा कि डीएम के रूप में प्रशांत कुमार ने बेहतर कार्य किए हैं। जिसकी प्रशंसा नवादा के नागरिकों ने भी की है। डीएम प्रशांत कुमार को बिहार के सामाजिक सुरक्षा विभाग में निदेशक के पद पर पद स्थापित किया गया है।
हिदुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।