जीएम और डीआरएम ने भागलपुर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
भागलपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। मालदा रेल डिविजन के किऊल, भागलपुर और जमालपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण मंगलवार को मालदा डिवीजन के जीएम ए पी द्विवेदी और डीआरएम विकास कुमार चौबे ने किया। भागलपुर पहुंचे मालदा डिवीजन के जीएम और डीआरएम ने भागलपुर स्टेशन के कई विभागों का निरीक्षण किया। यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधा, स्टेशन परिसर की साफ-सफाई, बिजली की व्यवस्था, यात्रियों के पीने के स्वच्छ पानी, कैंटीन में खाने की गुणवत्ता और शौचालय की सफाई तक का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जीएम ने 450 करोड़ रुपये की लागत से भागलपुर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प जल्द होने की बात कही। इस दौरान परिचालन, इंजीनियरिंग, ट्रैक्शन, सेफ्टी समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। सभी से डीआरएम ने भागलपुर और किऊल के बीच बनने वाली थर्ड लाइन की प्रगति रिपोर्ट भी ली। साथ ही साथ जमालपुर में भी डीआरएम और जीएम ने कई यार्ड का निरीक्षण किया।
भागलपुर पहुंचने के बाद छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेन को लेकर उन्होंने कहा कि मैं खुद छठ करता हूं। मेरे परिवार में छठ पर्व होता है। मैं छठ के महत्व को जानता हूं। मैंने कई छठ पर्व के दौरान लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाया है। वहीं उन्होंने कहा कि यशवंतपुर में बोगी बढ़ाने की भी बात चल रही है। जल्द उसे भी पूरा किया जाएगा और हेड क्वार्टर में लखनऊ बरौनी पर भी विचार जल्द ही की जाएगी। राजधानी और अगरतला की बुकिंग शुरू हो गई है। यह भागलपुर शहर के लिए बड़ी खुशी की बात है। इसे अभी एक दिन के लिए किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।