जिलाधिकारी ने करायी धान की क्रॉप कटिंग

जिलाधिकारी ने करायी धान की क्रॉप कटिंग
WhatsApp Channel Join Now
जिलाधिकारी ने करायी धान की क्रॉप कटिंग


भागलपुर, 04 दिसंबर (हि.स.)। जिले के जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के फुलवरिया गांव के बैहियार में सोमवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन धान फसल के क्रॉप कटिंग कारने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने अपने समक्ष धन के फसल की कटनी करवाई और देखा कि प्रति हेक्टेयर धान की कितनी उपज इस वर्ष हो रही है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि उपज का आंकड़ा सरकार को भेजा जाएगा। इस वर्ष अच्छा बारिश होने के कारण धान की फसल अच्छी हुई है। उपज के आंकड़ा के अनुसार सरकार द्वारा किसानों को लाभ दिया जाता है। अगर फसल कम होती है तो फसल सहायता बीमा का भी लाभ किसानों को मिलता है। इसके अलावा सरकार किसानों के बेहतरी के लिए योजना बनाती है। इस मौके पर जगदीशपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी रघुनंदन आनंद, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सहित जिला के कई अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story