जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी का किया स्वागत

जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी का किया स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी का किया स्वागत


भागलपुर, 06 फरवरी (हि.स.)। जिले के समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में मंगलवार को जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी का स्वागत नागरिक विकास समिति, केंद्रीय कार्य पूजा समिति और चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी औ कार्यकर्ताओं के द्वारा फूल माला और पुष्प गुच्छ देकर किया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक पदाधिकारी, नागरिक विकास समिति केंद्रीय काली पूजा समिति और चेंबर ऑफ कॉमर्स के दर्जनों पदाधिकारी औऋ कार्यकर्ता मौजूद थे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता लोगों के समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करना और अपने शहर का चौमुखी विकास करना है। भागलपुर के सभी संस्थाओं को मैं धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि सभी संस्थाओं से मेरा अनुरोध यही होगा कि प्रशासनिक नियमों के साथ हाथ से हाथ मिलाकर चलें और शहर को भाईचारे के साथ एकता के साथ आगे बढ़ाने में सहयोग करें।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story