जिला लोजपा (रामविलास) पंचायती राज प्रकोष्ठ की समीक्षात्मक बैठक
भागलपुर, 23 अगस्त (हि.स.)। जिला लोजपा रामविलास पार्टी के पंचायती राज प्रकोष्ठ की समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को दाउद बांट में आयोजित की गयी, जहां मुख्य रूप से पंचायती राज प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्षा इंदिरा कुमारी, प्रदेश उपाध्यक्ष अमर सिंह कुशवाहा, प्रदेश सचिव पियुष पासवान, जिला लोजपा अध्यक्ष सुबोध कुमार रमण, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अमित पासवान, संगीता तिवारी सहित कई लोजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक में हिस्सा लिया। जिला लोजपा अध्यक्ष सुबोध कुमार एवं पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अमित पासवान ने प्रदेश अध्यक्षा इंदिरा कुमारी स्वागत किया।
मौके पर लोजपा के प्रदेश अध्यक्षा इंदिरा कुमारी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर पार्टी की एक संगठनात्मक बैठक हो रही है, जहां पंचायती राज प्रकोष्ठ के अलावा सभी विंग के पदाधिकारी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोजपा चिराग पासवान के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में लोजपा का प्रदर्शन किया है। उसी तरह अगामी विधानसभा चुनाव में भी लोजपा का बेहतर प्रदर्शन होगा। जिसके लिए व्यापक रूप से संगठन को मजबूत बनाने की तैयारी चल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।