जिला गंगा समिति की हुई बैठक

जिला गंगा समिति की हुई बैठक
WhatsApp Channel Join Now
जिला गंगा समिति की हुई बैठक




भागलपुर, 24 मई (हि.स.)। भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में वरीय उप समाहर्ता कृष्ण मुरारी द्वारा बताया गया कि गंगा को पुनर्जीवित करने, पुनः गंगा की धारा को अविरल एवं निर्मल करने के लिए विभिन्न विभागों के लिए कार्य योजना बनाई गई है। जिसमें वर्षा एवं नाली का पानी सीधे गंगा में नहीं जाए। इसके लिए सहायक नदियों को पुनर्जीवित किया जाए और गंगा किनारे वृक्षारोपण किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए आवश्यकतानुसार वन विभाग द्वारा कार्य योजना बनाई जाए और उस योजना पर सभी विभाग कार्य करेंगे। गंगा के किनारे वृक्षारोपण हो, गंगा में गंदा पानी का बहाव ना हो, कूड़ा कचरा का प्रवाह ना हो। बैठक में उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग, वन प्रमंडल पदाधिकारी कुमारी श्वेता, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, सिविल सर्जन के अलावा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story