जिला क्रिकेट लीग: यूथ कॉर्नर क्रिकेट क्लब ने साईं क्रिकेट क्लब नारायणपुर को 94 रनों से किया पराजित
भागलपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में चल रहे जिला क्रिकेट लीग के तहत बुधवार को खेले गए मैच में यूथ कॉर्नर क्रिकेट क्लब ने साईं क्रिकेट क्लब नारायणपुर को 94 रनों से पराजित कर दिया। निर्धारित 30 ओवरों के मैच में यूथ कॉर्नर के कप्तान विकास यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
यूथ कॉर्नर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 6 विकेट खोकर 210 रन बनाए। यूथ कॉर्नर की ओर से मोहम्मद सादिक सिद्दीकी ने 60 बनाए। समरजीन आदित्य ने 28, विकास यादव ने 40 और रक्षेंद्र रूद्र ने 36 रनों का योगदान दिया। साईं क्रिकेट क्लब नारायणपुर की ओर से गेंदबाजी में रिट्टू ने 2 एवं आयुष कुमार और आदित्य राज ने क्रमशः1-1 विकेट लिए।
दूसरे इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए साईं क्रिकेट क्लब नारायणपुर ने 30 ओवर में छह विकेट खोकर 116 रन बनाए। साईं क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी में सैयद अली ने 36, मोहम्मद सलमान ने 12 और मुकेश कुमार झा ने 11 रनों का योगदान दिया। यूथ कॉर्नर की ओर से गेंदबाजी में कुणाल पीयूष ने 2 विकेट लिए। संजय, विकाश, विवेक, सत्यजीत, सादिक और अमन ने क्रमशः1-1 विकेट लिए। आज के अंपायर शिवकुमार और सचिन भारद्वाज थे। स्कोरर वीरू सिंह थे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।