जिला क्रिकेट लीग, आशादीप ने नवगछिया को दो विकेट से किया पराजित
भागलपुर, 12 फरवरी (हि.स.)। भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित भागलपुर जिला क्रिकेट लीग के तहत सोमवार को खेले गए मैच में आशादीप क्रिकेट क्लब ने नवगछिया क्रिकेट क्लब को दो विकेट से पराजित किया। इस मैच नतीजे के बाद पुल ''एफ'' में अच्छे रन रेट से दो मैच जीतने वाली रणधीर वर्मा क्रिकेट क्लब क्वाटर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई।
आज खेले गए मुकाबले का टॉस नवगछिया क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 102 रन बनाकर ऑल आउट आउट हो गई। नवगछिया की ओर से बल्लेबाजी में यश ने 29 और प्रेम ने 17 रन बनाए। आशादीप की ओर से गेंदबाजी में विराज ने छह ओवर में 33 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट लिये। शैलेंद्र मणि संदेश व सन्नी ने क्रमशः दो-दो विकेट लिया। हिमांशु और निर्मल ने एक-एक विकेट झटका।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आशादीप क्रिकेट क्लब की टीम ने 22 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाकर मैच को जीत लिया। आशादीप की ओर से बल्लेबाजी में ओम प्रभाकर ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। रौशन ने 26 और विराज ने 14 रनों का योगदान दिया। नवगछिया की ओर से गेंदबाजी में बादल कुमार ने छह ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट लिया। अनीश, विशाल, ओम और कृष्ण ने क्रमशः एक-एक विकेट लिया। अंपायर की भूमिका शिवनारायण सिंह और सचिन भारद्वाज ने निभाई। स्कोर रक्षेंद्र रूद्र थे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।