जातिगत गणना सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर राजद का धरना

WhatsApp Channel Join Now
जातिगत गणना सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर राजद का धरना


भागलपुर, 1 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जनता दल के बैनर तले उच्चतम न्यायालय द्वारा आरक्षण विरोधी निर्णय एवं एनडीए सरकार द्वारा संवैधानिक आरक्षण को समाप्त करने की साजिश के खिलाफ रविवार को भागलपुर के स्टेशन चौक के समीप एक दिवसीय धरना धरना दिया गया। इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरना का नेतृत्व राजद जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव और बिहार श्रम आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु ने किया।

मौके पर डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि राजद उच्चतम न्यायालय के आरक्षण विरोधी निर्णय को वापस लेने का आह्वान करता है। संवैधानिक आरक्षण को संविधान के नौवीं सूची में डालकर जाति आधारित जनगणना के आधार पर जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी भागीदारी का संविधान में प्रावधान है।

बिहार सरकार के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रताप यादव के द्वारा आबादी के अनुकूल संवैधानिक प्रावधान के अनुसार 65 प्रतिशत आरक्षण दिया गया लेकिन उच्चतम न्यायालय के द्वारा 65 प्रतिशत आरक्षण को निरस्त किया गया। यह असंवैधानिक है। इसके अलावा बढ़ती महंगाई सहित जनहित के विभिन्न मांगों को लेकर विशाल धरना में राजद कार्यकर्ताओं ने सरकार के समक्ष अपनी मांगे रखी। इस मौके पर काफी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story