जांच के लिए एसआईटी का किया गया गठन, दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

जांच के लिए एसआईटी का किया गया गठन, दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
WhatsApp Channel Join Now
जांच के लिए एसआईटी का किया गया गठन, दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई


भागलपुर, 29 नवंबर (हि.स.)। भागलपुर पुलिस लाइन में तैनात वाहन कोषांग प्रभारी अभिषेक कुमार के आत्महत्या मामले को लेकर एसएसपी आनंद कुमार ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। समझ में नहीं आता है कि आत्महत्या जैसा कदम उन्होंने क्यों उठाया। अभिषेक का मोबाइल एफ एस एल की टीम को जांच के लिए दिया गया है। मोबाइल कॉल रिकॉर्ड से भी बहुत कुछ साफ होगा। उनके साथ रहने वाली पुलिस टीम से पूछताछ की जा रही है।

परिजन के आरोप के आधार पर एक सिपाही के खिलाफ एसआईटी ने जांच भी शुरू कर दी है। दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। उल्लेखनीय हो कि वाहन कोषांग प्रभारी अभिषेक कुमार ने बीते मंगलवार को पंखे से बिजली के तार का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी।

मामले को लेकर मृतक अभिषेक के भाई विवेक ने बताया कि मेरे भैया अच्छे इंसान थे। मगर एमटी विभाग के मुंशी और दो-तीन चालक फर्जी चालान पर दस्तक करवाकर पैसे का भुगतान ले लेते थे। इन्हीं लोगों की वजह से भैया परेशान रहा करते थे। उन्होंने कई बार इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से की थी। मगर कोई जांच नहीं की गई। विभाग की संवेदनहीनता से मेरे भैया की जान चली गई।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story