जहरीला पदार्थ खाकर युवक ने की आत्महत्या

जहरीला पदार्थ खाकर युवक ने की आत्महत्या
WhatsApp Channel Join Now
जहरीला पदार्थ खाकर युवक ने की आत्महत्या




भागलपुर, 05 अप्रैल (हि.स.)। जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के अगरपुर खास ग्राम में शुक्रवार को एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक संतोष कुमार यादव है।

ग्रामीणों ने बताया कि कुछ बातों को लेकर युवक कुछ दिनों से दुखी था। युवक ने तनाव में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन ने उसे इलाज के लिए भागलपुर के जेएलएनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

युवक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। युवक की शादी कुछ महीने पहले ही हुई थी और उसकी पत्नी गर्भवती है। वह मायागंज अस्पताल में भर्ती भी है। पिता की वर्षों पहले मौत हो चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story