जलमिनार निर्माण को लेकर दो गुटों में बंटे लोग

WhatsApp Channel Join Now
जलमिनार निर्माण को लेकर दो गुटों में बंटे लोग


भागलपुर, 9 अप्रैल (हि.स.)। जिले के इशाकचक थाना क्षेत्र के ईदगाह मैदान में जल मीनार निर्माण को लेकर स्थानीय ग्रामीण दो भाग में बंटते नजर आ रहे हैं। एक गुट का कहना है की ईदगाह मैदान में जल मीनार का निर्माण होना चाहिए। वहीं दूसरे गुट का कहना है कि यह ईदगाह का जमीन है यहां पर नमाज अदा किया जाता है। जलमीनार का निर्माण होने से यहां पर नमाज अदा करने में परेशानी होगी।

जलमिनार निर्माण एजेंसी बुडको के कर्मचारी बुधवार को जब ईदगाह मैदान पहुंचे तो वहां पर बवाल मच गया। इसके बाद एक गुट के लोगों ने स्थानीय थाना को सूचना दिया। इसके बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस को बुलाया गया। ईदगाह मैदान देखते ही देखते पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।

नगर निगम वार्ड संख्या 33 के पार्षद पुत्र बंटी अली ने बताया कि यह ईदगाह का जमीन है और यहां पर पिछले कई वर्षों से पानी की समस्या है। इसको लेकर ईदगाह मैदान में जल निर्माण का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका विरोध ग्रामीणों ने किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story