जयंती पर नेताजी को किया गया नमन

जयंती पर नेताजी को किया गया नमन
WhatsApp Channel Join Now
जयंती पर नेताजी को किया गया नमन


भागलपुर, 23 जनवरी (हि.स.)। मध्य विद्यालय जगदीशपुर तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जगदीशपुर में मंगलवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। तत्पश्चात उनके द्वारा गाए गए प्रथम राष्ट्रीय गान का गायन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने नेताजी जीवनी पर प्रकाश डाला।

इस कार्यक्रम में शिक्षक अभिनाश, सरोज, बिन्दु कुमारी, नवल किशोर पंजियारा, कौशिल्या कुमारी, वीवी नाहीदा, नीरज, मुरली मंडल, प्रतिमा मिश्रा, वार्डेन सपना कुमारी, शिक्षिका फूल कुमारी, प्रशिक्षु शिक्षक सचिन, पुरुषोत्तम, मेघा, वर्षा रानी, अंकिता, कुमारी नम्रता, रंजना बाल संसद सदस्य तन्नू, खुशी, अंजलि, सृष्टि, विद्या, रिमझिम, प्रिया, पियूष सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story