जयंती पर कवि गुरु रविंद्रनाथ टैगोर को किया गया नमन

जयंती पर कवि गुरु रविंद्रनाथ टैगोर को किया गया नमन
WhatsApp Channel Join Now
जयंती पर कवि गुरु रविंद्रनाथ टैगोर को किया गया नमन




भागलपुर, 07 मई (हि.स.)। जिले के मध्य विद्यालय जगदीशपुर में मंगलवार को कवि गुरु रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ कवि गुरु के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा पुष्प अर्पित कर विद्यालय परिवार ने उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रांकन तथा भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र द्वारा रविंद्रनाथ टैगोर के के जीवन पर प्रकाश डालते हुए स्वदेशी आंदोलन तथा शांति निकेतन के बारे जानकारी दी गई।

इस कार्यक्रम में अभिनाश सरोज, बिन्दु कुमारी, शाहिना खातून, अंजुम रागीब अहसन, प्रतिमा मिश्रा, नवल किशोर पंजियारा, नीरज कुमार, मुरली कुमार मंडल, भारती कुमारी, राजीव कुमार, कौशिल्या कुमारी,वीवी नाहीदा, पुष्पलता कुमारी, मिनाक्षी कुमारी, राहुल कुमार सहित दर्जनों बच्चे मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story