जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती शताब्दी समारोह में शामिल होंगे जिले के जदयू कार्यकर्ता

जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती शताब्दी समारोह में शामिल होंगे जिले के जदयू कार्यकर्ता
WhatsApp Channel Join Now
जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती शताब्दी समारोह में शामिल होंगे जिले के जदयू कार्यकर्ता


भागलपुर, 23 जनवरी (हि.स.)। भागलपुर जनता दल यूनाइटेड के पूर्व महानगर अध्यक्ष सुड्डू साईं के नेतृत्व में मंगलवार को पूरे जिले से सैकड़ों कार्यकर्ता जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए पटेल नगर सिकंदरपुर से पटना रवाना हुए।

सुड्डू साई ने बताया कि हज़ारों कार्यकर्ता आज पटना के लिए रवाना हो रहे हैं। कार्यकर्ता इतनी ठंड में जिस उमंग और जोश के साथ कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं। यह इस बात को साबित करता है कि भागलपुर ज़िला के सभी कार्यकर्ता अपने नेता नीतिश कुमार को दिल से चाहते हैं और उनके प्रति समर्पण का भाव रखते हैं।

सुड्डू साईं ने कहा कि इस कार्यक्रम में भागलपुर ज़िला की उपस्थिति अभूतपूर्व होगी। इस कार्यक्रम में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से राकेश कुमार ओझा, सकलदेव मंडल, हसीब आलम, नरेश मंडल, संजीत राय, अनिरुद्ध मंडल, लक्ष्मण मंडल, ओमप्रकाश भमर, भावेश मंडल, इंद्रदेव मंडल, छोटेलाल मंडल, राकेश मंडल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story