जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती को सफल बनाने के लिए जदयू की बैठक
भागलपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती 24 जनवरी को पटना के वेटनरी कॉलेज में मनाई जा रही है। जिसको लेकर सूबे के हर जिले में खासी तैयारी देखी जा रही है। इसी बाबत रविवार को जनता दल यूनाइटेड भागलपुर इकाई की ओर से भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें भागलपुर इकाई के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
जनता दल यूनाइटेड के भागलपुर जिला अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की 99 वीं जयंती को लेकर हमलोग कई मुद्दों पर कार्यकर्ताओं के बीच वार्ता कर रहे हैं। यहां से 111 कोच से हजारों की संख्या में हम लोग पटना पहुंचेंगे और इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।
पार्टी के जिला प्रवक्ता शिशुपाल भारती कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हम लोग हर बिंदुओं पर कई दिनों से वार्ता कर रहे हैं। इसे कुशलता से अमली जामा 24 जनवरी को पटना में पहनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विशेष खुशी इस बात को लेकर है कि सभी दल के लोग उनकी जयंती मना रहे हैं। वह एक पिछड़ी जाति के नेता थे। उनके चलते राज्य में कई अहम कार्य हुए हैं। जिसे भुलाया नहीं जा सकता।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।