जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे, विधायक बनने का मौका दें :शंकर सिंह

जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे, विधायक बनने का मौका दें :शंकर सिंह
WhatsApp Channel Join Now
जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे, विधायक बनने का मौका दें :शंकर सिंह


पूर्णिया,12 जून (हि. स.)। रुपौली विधानसभा में चुनाव का बिगुल बजते ही जनप्रतिनिधियों के बयान आने लगे है। रुपौली के पूर्व विधायक शंकर सिंह ने फिर से अपनी आवाज उठाई है तथा चुनाव लड़ने के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा है। उन्होंने आज कहा कि जनता मुझे अपना आशीर्वाद दे मैं उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। एक बार आप लोग विधायक बनने का मुझे मौका दें।

उन्होंने कहा कि रूपौली विधानसभा क्षेत्र में मध्यावधि चुनाव की घोषणा हो चुकी है । इसके तहत 14 से 21 जून तक नामांकन होना है तथा 10 जुलाई को मतदान एवं 13 जुलाई को मतगणना होना है। उन्होंने आम जनता को भरोसा देते हुए कहा कि वे सदन में पहुंचते ही डिग्री काॅलेज, नये प्रखंड, बहदूरा, श्रीपुर एवं बाबा वरूनेष्वर धाम में पुलिस पिकेट की स्थापना सहित कुरसेला से बिहारीगंज रेल परियोजना जैसे महत्वपूर्ण कार्य को करवाने का भरसक प्रयास करेंगे । इसके अलावा वे आम जनता, सभी छोटे एवं बडे व्यापारी की समुचित सुरक्षा के लिए भी आवश्यक कदम उठाते रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार /नंदकिशोर/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story