जन सुराज के वाहिनी कैंप के सदस्यों ने चलाया डोर टू डोर अभियान

जन सुराज के वाहिनी कैंप के सदस्यों ने चलाया डोर टू डोर अभियान
WhatsApp Channel Join Now
जन सुराज के वाहिनी कैंप के सदस्यों ने चलाया डोर टू डोर अभियान


नवादा, 04 जुलाई (हि. स.)। जिले में सदर प्रखंड के विभिन्न गांवों में गुरुवार को जनसुरज वाहिनी के सदस्यों ने घर-घर अभियान के तहत पहुंचकर लोगों को जन सुराज की संस्थापक सदस्यता दिलवाई। इस दौरान जन सुराज की आठ टीमों में शामिल लगभग 40 से अधिक कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा किया। इस दौरान लोगों ने जन सुराज की स्थापना को लेकर इसके प्रणेता व सूत्रधार प्रशांत किशोर के विचारों से लोगों को अवगत कराया।

जन सुराज वाहिनी के सदस्यों ने सदर प्रखंड के खरांठ, पनसला , कादिरगंज, शादीपुर, लोहरपुरा , झराईन, चिलिया बीघा सहित नगर परिषद क्षेत्र के कई इलाकों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया और जनसुरज की सदस्यता दिलाई। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख कार्यकर्ता व कैंप इंचार्ज राजकुमार, विकास कुमार, संतोष कुमार के अलावा आठ अलग-अलग टीमों के लीडर व अन्य मौजूद थे। यह जानकारी कैंप सूत्रों के जरिए जिला मीडिया प्रभारी अजय कुमार ने दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story