जदयू कार्यकर्ताओं ने मनाया मुख्यमंत्री नीतिश कुमार का जन्मदिन
भागलपुर, 01 मार्च (हि.स.)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन शुक्रवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने केक काटकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तस्वीर को केक खिलाकर धूमधाम से जन्मदिन मनाया। कार्यक्रम के दौरान भागलपुर जिला के जनता दल यूनाइटेड जिला कमेटी सभी सेक्टर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी।
जनता दल यूनाइटेड के जिला प्रवक्ता शिशुपाल भारती ने कहा कि जनता एक बार नीतीश कुमार को देश का सेवा करने का मौका दे। उन्हें प्रधानमंत्री बनने का मौका दे। कार्यक्रम के दौरान दर्जनों जदयू पदाधिकारी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी कई बिंदुओं पर चर्चा की।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।