जदयू का सदस्यता अभियान
भागलपुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सबौर प्रखंड जदयू कार्यालय जीरोमाइल भागलपुर में गुरुवार को जनता दल यूनाइटेड के प्रखंड स्तरीय सदस्यता अभियान 2025-28 का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश सिंह तथा संचालन जिला प्रवक्ता शैलेन्द्र तोमर ने किया।
मौके पर वरिष्ठ नेत्री कल्याणी शाह ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और सुशासन की विचारधारा के साथ निरंतर आगे बढ़ रही है। सदस्यता अभियान 2025–28 का उद्देश्य संगठन को बूथ स्तर तक और अधिक मजबूत करना, नए एवं युवाओं को पार्टी से जोड़ना है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला प्रवक्ता शैलेन्द्र तोमर ने कहा कि सदस्यता अभियान किसी भी राजनीतिक संगठन की रीढ़ होता है। अधिक से अधिक आम नागरिकों, युवाओं, महिलाओं एवं समाज के सभी वर्गों को पार्टी की सदस्यता दिलाकर संगठन को सशक्त बनाया जाएगा।
वरिष्ठ नेता महेश यादव ने कहा कि जदयू ने हमेशा गरीब, वंचित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए कार्य किया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, कानून-व्यवस्था और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुँचाना इस अभियान की प्राथमिकता होगी। कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण की और पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांतों के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की। कार्यकर्ताओं में अभियान को लेकर विशेष उत्साह और जोश देखने को मिला। अंत में सभी उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वे सदस्यता अभियान 2025–28 को घर-घर तक पहुँचाकर ऐतिहासिक रूप से सफल बनाएंगे तथा संगठन को और अधिक मजबूत करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

